कुछ बातें जो आपको जानना जरुरी है

Tuesday  03 Oct 2017 02:49 PM

आज हम इतने आराम पसंद हो गए है की जो भी हमें होम विजिट सर्विस देता है उस सुविधा को हम तुरंत लेते है बिना कुछ ये सोचे की इसमें हमें नुकसान भी हो सकता है और जंहा पर अपने स्वास्थ्य की बात आती है तो हमें जरुर सोचना चाहिए हम अपने शारीर के लिए अच्छे कपडे लेने खुद जाते है अच्छे खाने की वस्तुवे खुद लाते है और जंहा अपने उसी शारीर के जाँच की बारी आती है तो बुलाते है होम विजिट बिना ये सोचे समझे की जो आपके घर आया है क्या वो सही आदमी है इस काम के लिए या फिर बिच का मीडिएटर अगर बुजुर्ग है तो समझ आती है बात और अगर आप सक्षम है लैब में जाकर ब्लड सैंपल देने के लिये फिर भी किसी कारणवश आप सैंपल देने नहीं जा पाते है तो इन सब बातो के लिए आपको जागरूक होना होगा|
1 क्या आपने अपना होम विजिट Direct लैब में बुक करवाया .
2 क्या आपके घर सैंपल लेने वाला स्टाफ लैब से आया है और अपना आई कार्ड रखा है .
3 क्या उसने आपका सैंपल सही तरीके से Tube में लेकर आपके नाम को लिखा है .
4 ब्लड सैंपल कलेक्टर द्वारा बताये गये अमाउंट को आपने लैब से कन्फर्म किया .
5 चूँकि हर एक टेस्ट लगने की समय अवधी होती है .आपका सैंपल टेस्ट में कब लगेगा और रिपोर्ट कब तक मिलेगा इसके लिए आपने लैब से कन्फर्म किया .
6 जिस लैब में आपका टेस्ट लग रहा है आपने लैब जाकर उस लैब की विस्वसनीयता को स्वयं देखा है .
7 जो कलेक्शन सेंटर आपके ब्लड सेम्पल को मेट्रो सिटीस भेज कर टेस्ट करवाते है उनके कलेक्शन सेंटर उनके स्टाफ के क्वालिफिकेसन उनके सैंपल भेजने के तरीके को जाकर चेक किये .
8 कोई भी लैब कभी भी किसी के रिपोर्ट को गलत नहीं देता क्योकि उनसे आपकी कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं होती है . गलती ज्यादतर सैंपल कलेक्ट करने सैंपल में नाम लिखने अथवा ट्रांसपोटेशन में होती है क्योकि सैंपल लेने के बाद हमेशा सैंपल को3-4 मिनट के लिए स्थिर रखना होता है ब्लड क्लॉट होने के बाद ही सैंपल को ट्रांसपोटेशन करना चाहिए .
9 आपके डॉक्टर को आपकी बीमारी के बारे 95% पता होता है| तभी तो वो वही टेस्ट लिखते है जो उन्हें सही लगता है और किसी रिपोर्ट के ऊपर संदेह होता है तो उसे रिपीट लगवाते है कभी कभी सैंपल के वैल्यू में एरर आ सकते है उसका भी कारण होता है आपके खानपान ,टेंसन या फिर 8 नं. कॉलम की बाते . और इसका मतलब यह नहीं होता की लैब गलत है आप उसी लैब में फिर रिपीट टेस्ट लगवा सकते है ,यह कह कर की इस रिपोर्ट पर हमारे डॉक्टर को संदेह है
10 आप लैब की विश्वशनीयता को इस बात से भी चेक कर सकते है की उस लैब में कितने % रिपोर्ट में एरर आते है क्योकि एक लैब की बहुत बड़ी जवाबदारी होती है आपके रिपोर्ट को लेकर क्योकि लैब को अच्छी तरह से पता होता है की अगर रिपोर्ट गलत जायेगा तो डॉक्टर को पता लग जायेगा की रिपोर्ट में एरर है और कोई भी लैब अपने ऊपर दाग नहीं लगने देना चाहता .
11 आपका ब्लड या कोई भी शारीरक टेस्ट आपके शारीर के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है टेस्ट के आधार पर ही आपका मेडिसिन तय होता है इसलिए पूर्ण रूप से संतुस्ट होने के बाद ही आप खुद से तय करे की आपको क्या करना चाहिए .

Last modified on Tuesday,  26 Dec 2017 12:22 PM
By - Sanjay Dharmraj